कोरबा। बालको टीआई विजय चेलक को कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मानित किया है। प्रदेश भर के अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसरों यह अवार्ड मिला है।
बता दें कि दबंग दरोगा विजय चेलक सामुदायिक पुलिसिंग के अभिनव अभियान खाकी के रंग संगी संगिनी के संग का के लिए राज्य स्तर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथों सम्मानित हुए है। उन्होंने उरगा थाना में पदस्थ रहते सरगबुंदिया में सामुदायिक पुलिसिंग के अभियान की शुरुवात की थी । इसके बाद विजय चेलक ने इस अभियान को एक कदम आगे बढ़ाते हुए कथरीमाल में खाकी के रंग संगी संगीनी के संग कार्यक्रम का वृहत आयोजन कर पुलिस के कार्यो को आम जन तक पहुंचाने और उन्हें अपराध व ठगी से अलर्ट रहने का काम किया था। पुलिस कप्तान भोज राम पटेल के कुशल मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में बिलासपुर रेंज के आईजी उपस्थित होकर कार्यक्रम की सराहना की थी।उरगा पुलिस के इस सामाजिक पहल पर प्रशंसा करते हुए आईजी बिलासपुर रतन लाल डांगी ने कहा कि था कि कोरबा पुलिस के सामुदायिक पुलिस का रंग अब पब्लिक पर दिखने लगा है। उन्होंने कर्यक्रम की सराहना करते हुए कहा था कि उरगा पुलिस के इस तरह के आयोजन से निश्चित ही खाकी की एक अलग छवि बनी है।