नई दिल्ली/ए.। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 60 लाख के पार हो गया है। इस बीच एक अध्ययन में सामने आया है कि दुबई व इंग्लैंड से आए लोगों के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ा।यह दावा आईआईटी मंडी ने अपनी रिपोर्ट में किया है। जनवरी से अप्रैल के बीच संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का अध्ययन करने के बाद आईआईटी मंडी ने यह जानकारी सामने रखी है।देश में जब कोरोना का प्रसार बढ़ा तब दुबई से144 और ब्रिटेन से 64 लोग शुरुआत में भारत वापस लौटे। जिसके कारण अध्ययन के मुताबिक ये लोग देश में संक्रमण के प्राथमिक स्रोत बने।
आईआईटी मंडी के सहायक प्राध्यापक सरिता आजाद ने अपनी छात्रा सुषमा देवी के साथ ये अध्ययन किया है। ये जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है। इसमें शोधकर्ताओं ने वैश्विक स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर रोग हो प्रसार होने के कारण दिखाई दिए। इसमें कुछ सुपर स्प्रेडर्स यानी बड़ी संख्या में रोग का प्रसार करने वालों की पहचान भी की गई।