रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर रायपुर में चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने हंगामा किया। जकांछजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करने का ओरोप लगाया।
चुनाव आयोग की बुलाई सर्वदलीय बैठक में अमित ने कहा कि उचचुनाव के बीच मरवाही कलेक्टर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं। इसलिए इन्हें हटाया जाए।
जबकि कांग्रेस ने कहा कि कलेक्टर ठीक तरह से काम कर रहे हैं। वहीं भाजपा ने अमित जोगी के आरोपों का समर्थन किया है। अमित जोगी ने कलेक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें वहां से हटाने की मांग की है।