Big breaking: नहीं रहे शेयर किंग राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में निधन

215

न्यूज डेस्क।दिग्गज निवेशक और अरबपति कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Died) का आज सुबह 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. आज सुबह उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर (Rakesh Jhunjhunwala Death News) की पुष्टि अकासा एयर के सोर्स ने कन्फर्म की है.

बताया जा रहा है कि उन्हें सुबह 6.45 पर अस्पताल लाया गया था. इससे पहले भी पिछले दिनों भी वह अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन स्वस्थ होकर घर वापस आ गए थे. हाल में उन्होंने अकासा एयरलाइन्स की शुरुआत की थी. Rakesh Jhunjhunwala की अचानक हुई मृत्यु से व्यापारी वर्ग सकते में है, दलाल स्ट्रीट से जुड़े लोग उनको अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.