भोपाल। रेलवे स्टेशन के गेस्ट रूम में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी रेलवे के अधिकारी ही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारी राजेश तिवारी ने एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर रेलवे स्टेशन के गेस्ट रूम में बुलाया फिर उस युवती से दुष्कर्म किया गया। अन्य आरोपी का नाम आलोक मालवीय है। मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के गेस्ट रूम का है। आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को शनिवार की रात को अंजाम दिया। भोपाल के डीआरएम ने इस मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही उक्त दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है।