कोरबा। कोरबा जिले बालको थाना क्षेत्र में जब्त 4 टन गांजा को बालको पावर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया। एक घंटे तक गांजा, कोल मटेरियल, भूसे के साथ प्लांट में जलता रहा, जिससे पांच मेगावॉट बिजली उत्पादन भी हो गया। प्रदेश में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब गांजा नष्टीकरण का उपयोग बिजली बनाने के रूप में किया गया है। इससे पहले गांजे को फर्नेस ऑयल फैक्ट्री में जलाकर नष्ट कर दिया जाता था। IG रतनलाल डांगी का कहना है कि इस बार वेस्ट मटेरियल को नष्ट करने के साथ ही बिजली उत्पादन के काम में लाया गया है।

आईजी एसएसपी और एसपी की मौजूदगी में जलाया गया गांजा
बिपसपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी , बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर और एसपी संतोष सिंह की मौजूदगी में जब्त गांजा को बालको पावर प्लांट में जलाया गया है। जब्त गांजा की मात्रा 4 टन होने की वजह से IG रतनलाल डांगी के निर्देशन में बालको थाना क्षेत्र के बालको स्थित बालको पावर प्लांट में नष्टीकरण किया गया। ताकि, गांजा नष्टीकरण के साथ ही इसका उपयोग बिजली बनाने में किया जा सके।
कफ सिरप व नशीली टेबलेट्स पर चला बुलडोजर
इस कार्रवाई के दौरान जब्त कप सिरप की शिशियों और टेबलेट्स के साथ ही इंजेक्शन को नष्ट करने के लिए गड्ढा खोदकर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। इसके बाद गड्ढे को जेसीबी की मदद से मिट्टी मिलाकर बराबर भी किया गया, जिससे कांच और प्लॉस्टिक की शिशियां जमीन में दब गए।
देखें वीडियो…













