न्यूज डेस्क।राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 25 मई से 31 मई को राष्ट्रीय एकीकरण सात दिवसीय शिविर आयोजित हुआ था, जिसमें हमारे जिला की बेटी कु. लखनी साहू ने भाग लिया जोकि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में राजा नरेंद्र लाल खान वूमेंस कॉलेज में आयोजित किया गया था ।
सात दिवसीय शिविर में सुबह योग व्यायाम उसके पश्चात बौद्धिक परिचर्चा तथा शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता था एवम पौधा रोपण रैली, सफाई अभियान जैसे अनेक समाज हित कार्य किए जाते थे तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई । जिसमें लखनी ने आशुभासन एवम पोस्टर मेकिंग में भाग लिया । जिसमें 18 राज्यों के प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया ।जिस पर पिता चक्रधर प्रसाद साहू एवम माता जलबाई साहू तथा जिले में हर्षो उल्लास है।