0 लैंको पावर प्लांट के ट्रांसमिशन लाइन के माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार की लूट के मामले में पंतोरो चौकी पुलिस को मिली सफलता, आक्सीजन गैस सैलेंडर व एलपीजी के अलावा बिक्री की रकम 2.10 लाख के साथ खरीदार भी आया गिरफ्त में
जांजगीर-चाम्पा। लैंको पावर प्लांट के सुरक्षा गार्ड को डरा-धमका कर लाखों रुपये कीमती तार, माउस कंडक्टर वायर की लूट करने वाले लुटेरों को चौबीस घंटे के भतर धर-दबोचा गया। पुलिस ने सात आरोपियों से बिक्री की गई दो लाख दस हजार रुपये की रकम और खदीदार को भी गिरफ्तार कर सलाखों के हवाले कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को लैकों पावर प्लांट के सिक्युरिटी अफसर मनीष श्रीवास्तव ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि दस अक्टूबर को रात 8:30 बजे पेट्रोलिंग के दौरान केराकछार पतरापाली के जंगल में लगाए गए सिक्युरिटी गार्ड को डरा धमका कर लेंको अमरकंटक कंपनी के माउस कंडक्टर एल्युमिनियम तार को आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी एवं उनके अन्य साथी लूटपाट कर ले जा रहे थे। उन्हें तार सहित रंगे हाथ पकड़ा गया। उनकी इस रिपोर्ट पर धारा 392, 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई थी। पंतोरा चौकी पुलिस को घटना के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल जाकर आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपने अन्य साथी ओम प्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकु रवि वैष्णव लोगों के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। घटना में संलिप्त फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी ओम प्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकु रवि वैष्णव तीनों कोरबा में छीपे हैं। उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया व लूट का समान खरीदने वाले कबाड़ ब्यवसायी मदन अग्रवाल को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों को घटना के संबंध में पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। उनके कब्जे से सात लाख कीमती ढाई टन एल्युमिनियम तार, 12 हजार रुपये कीमती 7 नग माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार, घटना में प्रयुक्त वाहन पीकप वाहन क्र सीजी 12 ए एक्स 1405, बाइक क्रमांक सीजी 12 ए सी 3406, दो नग आक्सीजन गैस सैलेण्डर व दो नग एलपीजी गैस सेलेण्डर मय गैस पाईप, तार बिक्री राशि नगद रकम 2 लाख दस हजार रुपए, खरीदा गया एल्युमिनियम तार बरामद किया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 395, 412 भादवि जोड़ी गई है।
1 माह पहले भी लैंको के टॉवर से काट ले गए थे तार
इन आरोपियों द्वारा करीब 1 माह पूर्व लैंको पावर कंपनी लिमिटेड के ट्रांसमिशन लाईन का माउस कण्डक्टर एल्युमिनियम तार जिसकी गोलाई 11 सेन्टी मीटर है को गैस कटर से टावर में चढ़कर काट कर चोरी की थी। प्रार्थी दुष्यंत तिवारी सहायक महाप्रबंधक को पावर पताढ़ी के रिपोर्ट पर इस मामले की भी विवेचना की जा रही थी जिसमें भी संलिप्ता पाया गया।
ये हुए गिरफ्तार
विवेचना दौरान कुल 7 आरोपियों राज विश्वकर्मा, साहिल अंसारी, एजाज मेमन, रवि वैष्णव, अजय साहू उर्फ रिंकू साहू, ओम प्रकाश साहू, मदन अग्रवाल के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इनका रहा योगदान
इस कार्यवाही में चौकी पंतोरा से चौकी प्रभारी एएसआई दिलीप सिंह, प्रधान आर मनोज तिग्गा लखेश्वर कंवर, आर शाहबाज अहमद, दीपक जायसवाल, नंद कुमार पटेल, तथा साइबर सेल से प्रभारी निरी प्रवीण कुमार दुवेदी, उपनिरी पारस पटेल, सउनि मुकेश पाण्डेय प्र.आर. बलबीर सिंह, राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक विवेक सिंह, गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।












