The Duniyadari.com: रतनपुर। रतनपुर थाना परिसर में खड़े गाड़ियों में आग लगने के बाद जान जोखिम में डालकर आग बुझाने वाले जाबांज सिपाही को आईजी ने इनाम देने का आदेश दिया है। बिलासपुर रेंज के आईजी ने आदेश जारी कर 2500 का नगद इनाम का आदेश जारी किया है।
बता दें कि ऐसे विरले होते है जो अपनी माटी और वर्दी का फर्ज अदा करते है। मामला रतनपुर थाने का है जंहा परिसर में खड़े सैकड़ो गाड़ियों में आग लगी और धूं धूं कर जलने लगी। घटना की खबर आग की तरह वायरल हुई तो थाने के एक जाबांज सिपाही ने अपने आप को रोक नही पाया और हॉस्पिटल को छोड़ आग बुझाने पहुंच गया।उनके इस कार्य की बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने प्रशंसा करते हुए 25 सौ रुपये नगद इनाम देने का आदेश जारी किया है। आईजी के आदेश ने विभाग के होनहार लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया है।