Breaking: जुआ फड़ पर SDOP टीम की रेड …9 रईसजादों से 5 लाख 30 हजार रूपये जब्त…

283

रायगढ। जुआ खेल रहे जुआरियों के फड़ पर एसडीओपी की टीम ने छपेमारी कर नौ रईसजादों को गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए जुआरियों से 5 लाख 30 हजार रुपये जब्त की गई है।

बता दें कि एसपी अभिषेक मीणा के दिशानिर्देशन और एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर 13 अगस्त के रात्रि एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के नेतृत्व में चौकी व थाना खरसिया की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा *खरसिया के वार्ड क्रमांक 16 के कन्या विवाह भवन के अंदर* 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे *9 जुआरियों* को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पकड़े गए जुआरियों से 5,30,000 रुपये नगद और , ताश पत्ती जप्त की गई है । आरोपियों पर *चौकी खरसिया में 13 जुआ एक्ट के के तहत कार्यवाही* किया गया है । एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के नेतृत्व में जुआ रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर, थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी मुकेश यादव कीर्ति सिदार, साविल चंद्रा, सुरेंद्र पटेल, सोहन यादव, त्रिभुवन सिदार शामिल थे ।

 


इन्हें पकड़ा गया जुआ खेलते

(1) राजेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 16 चौकी खरसिया
(2)पवन अग्रवाल पिता बी. पी. अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी सृष्टि गार्डन रायपुर हाल मुकाम खरसिया
(3) पवन अग्रवाल पिता रामसिंह अग्रवाल उम्र 46 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 महुआपाली चौकी खरसिया
(4) कमल गर्ग पिता गोपी गर्ग उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया
(5) नरेश अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 48 वर्ष नवापारा थाना खरसिया
(6) अजय अग्रवाल पिता बी.पी. अग्रवाल उम्र 52 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 चौकी खरसिया
(7) गोपाल अग्रवाल पिता बनवारी अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 चौकी खरसिया
(8) अजय अग्रवाल पिता बाबूलाल अग्रवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 16 चौकी खरसिया
(9) प्रहलाद नारायण सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 चौकी खरसिया ।