कोरबा। सिटी कोतवाल रहे तेजतर्रार निरीक्षक सनत सोनवानी की राजनांदगांव से कोरबा वापसी का आदेश जारी हुआ है। डीजीपी ने तीन निरीक्षकों का तबादला करने के लिए आदेश जारी किया हैं।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय रायपुर डीजीपी अशोक जुनेजा ने तीन निरीक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया हैं । जारी आदेश में राजनांदगांव में पदस्थ निरीक्षक सनत सोनवानी की पोस्टिंग कोरबा की गई है। आपको यह बताते चले कि तेजतर्रार टीआई सनत सोनवानी पूर्व में कोरबा जिले के कुसमुंडा , दीपका और कोतवाली जैसे थानों में उनकी थानेदारी की धमक आज भी गूंजती हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि कोरबा पुलिस कप्तान संतोष सिंह के राजनांदगांव पदस्थापना के दौरान वे कई थानों में पदस्थ रहें हैं। मतलब एसपी के मंशानुरूप काम कर उनके गुडबुक में रहे हैं। माना जा रहा हैं कि इसी वजह से उन्हें कोरबा वापस लाया गया है।