लंदन। UK Prime Minister Liz Truss resigns : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री Liz Truss को महज 45 दिन के भीतर अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है. राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहें ब्रिटेन में इसे लेकर पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे. जो अब सटीक साबित हुए।
UK Prime Minister Liz Truss resigns : इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने भी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे दी है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी. मैंने जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं।
UK Prime Minister Liz Truss resigns : लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी. परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं. वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं. इसलिए इस्तीफा दे रही हूं।