कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्रामीण की बकरा मटन खाने से बीमार हुए दंपत्ति की मौत हो गई है। वहीं गांव के 11 लोग फूड पायजिंग के शिकार हुए हैं। जिन ग्रामीणों की तबियत खराब है उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पनगवां में रविवार को बकरा मटन खाने के बाद बीमार हुए दंपत्ति की मौत हो गई। 11 अन्य लोग बीमार हैं जिनका उपचार जारी है।
प्रभावित ग्रामीण एक किसान के यहां रोपा के एवज में बकरा खाने के लिए गए थे। इनमें शामिल शिवप्रसाद और उसकी पत्नी संतोषी बाई को सोमवार आधी रात के बाद पेट में तेज दर्द होने लगा और पति-पत्नी उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। सुबह हालत गंभीर हो गई और कुछ समय पश्चात मृत्यु हो गई। बकरा मटन खाने वाले 11 अन्य ग्रामीणों को पसान और पिपरिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।मौके पर बीएमओ डॉ.दीपक सिंह एसडीएम नंदजी पांडे सहित स्वास्थ्य अमला ने पहुंचकर आवश्यक राहत प्रदान किया।













