कोरबा।जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा के सुचारू संचालन, प्रशासनिक कसावट और कार्यों के पारदर्शिता हेतु 3 कार्यक्रम अधिकारी और 2 तकनीकी सहायकों के पदस्थापना में फेरबदल किया है।
जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक अब पोड़ी उपरोड़ा के कार्यक्रम अधिकारी एमआर कर्मवीर को कटघोरा , पाली पीओ सुरेश यादव को करतला, करतला पीओ योगेश चन्द्रा को कोरबा,पाली के टीए संतोष भारद्वाज को पाली पीओ और पाली के टीए दिलीप मेहता को पोड़ी उपरोड़ा का पीओ बनाया गया है।