Saturday, December 2, 2023
HomeदेशBreaking: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने मानी...

Breaking: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर ने मानी हार

दिल्ली।वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है, क्योंकि वोटो की गिनती में वो शशि थरूर से काफी आगे निकल गए हैं. खड़गे को अब तक करीब 7000 वोट मिले हैं, जबकि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं. इसके बाद शशि थरूर ने हार मान ली है और मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है.
बता दें कि आज सुबह 10 बजे से ही वोटो की गिनती प्रारंभ हुई और अब नतीजा आ गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को पराजित कर यह जीत दर्ज की. हालांकि वे कितने वोटो से जीते, अभी तक पता नही चला है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान किया था। इस चुनाव के नतीजे के बाद कांग्रेस पार्टी हो 24 साल बाद गैर-गांधी परिवार का अध्यक्ष मिलेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे 2021 से राज्यसभा के विपक्ष के मौजूदा नेता हैं. बता दें कि इससे पहले, उन्होंने 2014 से 2019 तक लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में कार्य किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments