Breaking: रायपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट छोड़कर अचानक एकात्म परिसर वापस लौटे अमित शाह, बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद

0
523

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह सरायपाली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अचानक बीजेपी प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर लौट आए हैं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत संगठन के कई नेता बड़े नेता इस वक्त एकात्म परिसर में मौजूद हैं।

बता दें कि पूर्व में जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह को जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद आज शाम ही दिल्ली लौटना था। सरायपाली से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद शाह अचानक बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद एकात्म परिसर के एक एक कर बीजेपी के बड़े नेता जुटने लगे हैं। समाचार लिखे जानें तक अमित शाह एकात्म परिसर में ही मौजूद हैं।