Breaking: राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता IPS रतनलाल डांगी का अभिनंदन समारोह आज… साईमंगलम में होगा अभिनंदन…

298

कोरबा। आजादी की 76वीं वर्ष गांठ पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित बिलासपुर आईजी आईपीएस रतनलाल डांगी का सोमवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में बिलासपुर एसपी आईपीएस पारुल माथुर , कोरबा एसपी आईपीएस संतोष सिंह व जी. वेंकट रेड्डी जी सीईओ.(ज) बालको उपस्थित रहेंगेा

अभिनंदर समारोह 22 अगस्‍त सोमवार समय – 12:00 बजे साईमंगलम, इंदिरा मार्केट बालको जिला कोरबा में अयोजित किया गया है।