RO - 12460/ 2

मैनपुरी/ए.। विधायक के गनर ने खुद को गोली मार दी। इस घटना में उनकी माैत हो गई। आत्महत्या के कारणों को पता नहीं चल सका है। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल इलाके में शनिवार को विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव के गनर ने खुद को गोली मार ली।
गनर वीरेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है अज्ञात कारणों से स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की गई है ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है । पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि गनर की मौत के मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।