Monday, December 11, 2023
Homeक्राइमBreaking : 93 लाख के गोल्ड की ज्वेलरी जब्त. पढ़े क्या है...

Breaking : 93 लाख के गोल्ड की ज्वेलरी जब्त. पढ़े क्या है मामला…

कोरबा ।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर लगातार वाहनो की चेकिंग की जा रही है। बीती रात वाहनो की चेकिंग के दौरान एक वाहन से 93 लाख के गोल्ड की ज्वेलरी पकड़ी गई है। जब्त ज्वेलरी का वैध दस्तावेज न होने पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

 

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आईजी रेंज बिलासपुर अजय यादव एवं शपुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार डीएसपी मुख्यालय उदयन बेहार के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो के *14* स्थानो पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया। थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट लगाया गया जांच के दौरान एक निजी वाहन से *93 लाख* रूपये मूल्य के सोने एवं अन्य आभूषण मिले इसके संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर विधिवत जप्त किया गया है जिले के विभिन्न स्थानों में चेकिंग के दौरान पदनाम पट्टिका, शराब सेवंका गाड़ी चलाने आदि पर कार्यवाही की गई। अभियान लगातार जारी रहेगी । बताते चले कि एक दिन पूर्व कोतवाली में एक व्यक्ति के पास से 5,61,000 रुपए बरामद किया गया, जिसे वैध दस्तावेज न होने से जप्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments