Breaking : IAS धनंजय देवांगन को वीआरएस के बाद रेरा में मिली बड़ी जिम्मेदारी… जारी हुआ आदेश …

0
367

रायपुर। आज दोपहर ही 2004 बैच के IAS धनंजय देवांगन ने स्वेक्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था जिसके बाद उनका वीआरएस मंजूर कर उन्हें आज सेवानिवृत्त कर दिया गया था। इसके बाद आज ही देर शाम को उन्हें रेरा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक भू संपदा अपीलीय अधिकरण में प्रशासकीय/तकनीकी सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार चीमा को भू संपदा अपीलीय अधिकरण में विधिक सदस्य नियुक्त किया गया है।