कोरबा। पॉवर प्लांटों से राख परिवहन का काम करने वाली कंपनी ब्लैक स्मिथ के दफ्तर पर ईडी ने दबिश दे दी है।निहारिका स्थित ऑफिस में ईडी की एंट्री होते ही शहर के काले कारोबारियो में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि ईडी ने मंगलवार सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के बड़े ईडी ने उद्योगपति कमल सारडा, के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ और कोरबा में फ्लाई एश ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी ब्लैक स्मिथ निहारिका स्थित दफ्तर पर छापा मारा है। मंदिर हसौद के पास ग्राम बहनाकाड़ी के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए के यहां भी ईडी ने दबिश दी है।
मामला कोयला परिवहन घोटाला से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इस मामले में इससे पहले ईडी ने आईएएस अधिकारियों समेत कुछ अन्य की 152.31 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी।
इनमें सूर्यकांत तिवारी की 65 संपत्तियां, सौम्या चौरसिया (छत्तीसगढ़ सीएम की उप सचिव) की 21 संपत्तियां, आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और अन्य की 5 संपत्तियां शामिल थीं। कुर्कु संपत्तियों में नकदी, ज्वेलरी, फ्लैट, कोयला वाशर और छत्तीसगढ़ में प्लॉट शामिल हैं।
Recent Comments