नई दिल्ली। बीजेपी ने बिहार और ओडिशा के विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी किए। बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट से भाजपा ने कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही मोकामा सीट से सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को टिकट दिया है।
महाराष्ट्र में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट आमने-सामने होंगे। इसी तरह बिहार में महागठबंधन की एकजुटता बनाम भाजपा की लड़ाई होगी। भाजपा ने अभी हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट से पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं, तेलंगाना के मुनुगोड़े से के राजगोपाल रेड्डी और उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ से अमन गिरी को उतारा है।