मुंगेली। जीवित महिलाओं को सरकारी रिकार्ड ने बताया मृत अब चारों बुजुर्ग महिला को अपने आप को जीवित बताने का देना पड़ रहा सबूत। दरअसल मामला मुंगेली जिले का जहां चार मृतक महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपने आप को जीवित होने की शिकायत दर्ज करने पहुंची।
जीवित महिलाओं को ग्राम पंचायत चेचानडीह के पूर्व सरपंच ने मृतक बताकर शासकीय योजना के लाभ से वांचित कर दिया गया था। जिसके ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। प्रकरण मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक के सुदूर ग्राम पंचायत चेचानडीह का है जिसमें पूर्व सरपंच द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् लगभग 29 लोगो को मृत बताकर आवास योजना की सूची से नाम काटने का प्रस्ताव पारित किया गया है।