रायपुर।खूबसूरत पर्यटन और रमणीक स्थलों पर भला कौन नहीं घूमना-फिरना चाहता। ऐसे स्थानों की सैर कर दिल को सुकून देने और प्रकृति के सानिध्य में जाने के लिए अक्सर लोग सैर सपाटा करते भी हैं। इसके लिए जरुरी रुपया पैसा भी वे खर्च करते हैं। लेकिन, सैर सपाटा का यह शौक भी पूरा हो जाए और रुपये भी कम लगे तो यह तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन विकास निगम (CG State Tourism Development Corporation) ऐसा ही सुनहरा मौका घूमने-फिरने के शौकिनों को उपलब्ध करा रहा है। दरअसल, पर्यटन निगम की सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में ठहरने (stay) एवं फूड (Food) पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। यह डिस्काउंट प्रदेश के पर्यटन स्थल पार्क और जंगल में स्थित होटल्स और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा।

पर्यटन मंडल के होटलों में भी अब परोसी जाएगी शराब

राज्य सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार होटल-मोटल के लिए बार का लाइसेंस लेने वालों को शराब की खरीदी उसी जिले की किसी फुटकर दुकान से करनी होगी। यह दुकान कलेक्टर तय करेंगे। होटल में मात्र एक ही बार रूम और शराब काउंटर की अनुमति होगी। अबकारी विभाग की अधिसूचना के अनुसार होटलों में अंग्रेजी शराब की बिक्री सामान्य फुटकर दर से कम से कम 20 प्रतिशत अधिक मूल्य पर किया जाएगा।

देखें आदेश…

 

cg टुरिज्म विभाग 30% छूट

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2