CG: प्रदेश की सियासी कहानी राजस्थान में दोहराई, स्थानीय चेहरों को नो एंट्री

0
284

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 2 और राजस्थान की 4 रिक्त सीटों के लिए 10 जून को होने राज्यसभा के कांग्रेस आलाकमान ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दोनों राज्य कांग्रेस शासित हैं जहां प्रदेश से बाहर के नेताओं को राज्य के कोटे से राज्यसभा में भेजे जाने की तैयारी है।

छत्तीसगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और बिहार के बाहुबली सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी हाईकमान दूससे प्रदेश के पार्टी के बड़े चेहरों को राज्यों के कोटे से राज्यसभा में भेजना का फैसला लिया है।

 

छत्तीसगढ़ की सियासी कहानी कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में दोहराई गई है। यहां से कांग्रेस ने यहां रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस ने राजस्थान के किसी नेता को राज्यसभा का टिकट नहीं दिया।

 

छत्तीसगढ़ से अलग है राजस्थान का चुनावी गणित

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुल 71 विधायक हैं। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगे कोई चुनौती नहीं है। यानी संख्या बल के हिसाब से छत्तीसगढ़ की दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत तय है। पर, राजस्थान का सियासी मूड छत्तीसगढ़ से अलग है। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए कांग्रेस युवा ब्रिगेड के नेता सचिन पायलट चुनौती बने हुए हैं। दोनों नेताओं की अदावत राजस्थान से लेकर दिल्ली तक किसी से छिपी नहीं है।
ऐसे भाजपा राजस्थान में बड़े खेल की तैयारी में लगी है। कांग्रेस ने जहां अपने तीनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है वहीं भाजपा ने अ​भी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा की ओर अब तक केवल घनश्याम तिवाड़ी को अपना बनाया है। जबकि भाजपा एक और निर्दलीय कैंडिडेट पर दांव लगा सकती है। जो भाजपा के सरप्लस वोट के जरिए र्निदलीय व छोटे दलों के समर्थन से कांग्रेस को पटखनी दे सके। भाजपा की ओर से अभी तक दूसरे किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। बीजेपी की ओर से 2 प्रत्याशी मैदान में उतारने पर चौथी सीट के लिए उठापटक होने की संभावना है।

प्लान बी पर काम कर रही है बीजेपी

बता दें कि राजस्थान से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुल वासनिक और सुरजेवाला को सीएम अशोक गहलोत के करीबी माना जाता है। राजस्थान में सियासी संकट के वक्त हुई बाड़ेबंदी में सुरजेवाला पूरे समय साथ रहे और मोर्चा संभाला था। इसके अलावा मुकुल वासनिक राजस्थान कांग्रेस के लंबे समय प्रभारी रह चुके हैं।

रणदीप सुरजेवाला राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के हेड हैं। प्रमोद तिवारी UP की रामपुर सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस का असंतुष्ट खेमा सीएम अशोक गहलोत से हिसाब चुकता करने के लिए कोई खेल कर जाए तो बीजेपी अपने प्लान बी से कामयाब हो सकती है।

राजस्थान में राज्यसभा की कुल सीट-4

राजस्थान विधानसभा में दलीय स्थिति कुल सीट-200

कांग्रेस-101
भाजपा-75
निर्दलीय-13
बीटीपी-2
सीपीएम-2
आरएलडी-1