बिलासपुर। जिले में कांग्रेसी नेता का किसान को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और अब आरोपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने किसान के मामले में युवा कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
वहीँ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण माँगा है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।