CG Big Breaking: सरकार बदलते ही सरगुजा में एक्शन, 112 एकड़ सरकारी जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 आरआई और 3 पटवारी को कारण बताओ नोटिस

0
118

अंबिकापुर। CG Big Breaking: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही सरगुजा जिले के मैनपाट में कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य लोगों द्वारा शासकीय जमीनों को अपने नाम पर करा लेने के फर्जीवाड़ा की शिकायत के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार बेदखली का आदेश जारी कर आरआई और पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

 

CG Big Breaking: जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के मैनपाट के ग्राम उरंगा, बरिमा सहित कमलेश्वरपुर की शासकीय जमीन को अपने नाम करने काे लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनदर्शन सहित कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत की थी, लेकिन कांग्रेसी नेताओं द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने की वजह से कोई कार्यवाहीं नहीं हो सकी। जमीन माफियाओं ने स्कूल और खेल मैदान सहित जंगल की जमीन तक को अपने नाम कर लिया था।

 

 

CG Big Breaking: इस मामले में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि 3 महीना पूर्व शिकायतों की जांच की गई, जिसमें कब्जाधारियों द्वारा किसी भी तरह का कोई प्रमाण नहीं दिखाया गया। इसके बाद 112 एकड़ की जमीन को शासकीय मद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इस मामले में शामिल 3 पटवारी और 2 आरआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।