CG BREAKING : थानेदारों पर SP ने लिया एक्शन, दोनों को लाइन अटैच किए

0
41

बिलासपुर- बिलासपुर में एसपी की सख्ती की सख्ती के बाद भी थानेदारों की मनमानी और लापरवाही कम नहीं हो रही है। इससे नाराज एसपी रजनेश सिंह ने कोटा और मस्तूरी टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल, कोटा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियां संचालित होने और शराब की अवैध बिक्री होने की शिकायतें मिल रही थी।

वहीं, मस्तूरी में थानेदार की जानकारी के बिना ही एक ही केस में दो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जारी आदेश के तहत कोटा थाने का प्रभार अब प्रशिक्षु DSP रोशन आहुजा को दिया गया है। वहीं, मस्तूरी थाने में निरीक्षक सईद अख्तर को पदस्थ किया गया है। वहीं, कोटा टीआई उमेश साहू और मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया गया है।

दरअसल, टीआई उमेश साहू का हमेशा विवादों में रहे हैं। जांजगीर-चांपा जिले में आरक्षक से उनका विवाद हो गया था, जिसके कारण उन्हें लाइन अटैच किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर में पदस्थापना हुई, तब भी उन पर अवैध वसूली और मनमानी करने के आरोप लगते रहे हैं।

बीते दिनों क्राइम मीटिंग में एसपी रजनेश सिंह ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी उनके काम में कोई सुधार नहीं हुआ। एक दिन पहले ही टिंगीपुर जंगल से आबकारी विभाग के अमले ने 675 लीटर शराब और करीब 1800 किलो लहान जब्त किया। जबिक, अवैध शराब की बिक्री पर कोटा पुलिस उदासीन बनी रही।