रायपुर– राजधानी के सरस्वती नगर थाना इलाके में एक युवक ट्रेन से टकराया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। मामलें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि युवक की पहचान श्याम कुमार भरद्वाज के रूप में हुई है। फिलहाल शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और शव को चीरघर के लिए रवाना कर दिया गया है। मृतक श्याम के घर वालों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है। परिजनों ने इस मामलें में को लेकर किसी तरह की आशंका नहीं जताई है।