रायपुर। CG coal transportation scam: कोल घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। 450 करोड़ से अधिक के कोयले पर लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में ईडी के सप्लीमेंट्री चालान को कोर्ट ने परीक्षण के बाद सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
इस पूरक चालान में विधायक देवेन्द्र सिंह यादव और विधायक चंद्र देव राय समेत फरार 9 आरोपियों को नोटिस जारी किया गया है। विशेष ईडी कोर्ट के न्यायाधीश अजय सिंह राजपुत की स्पेशल कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
इस पर सुनवाई की अगली तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है। ईडी ने करीब तीन माह पहले दोनों के ठिकानों पर रेड के साथ पूछताछ भी की थी।