Tuesday, December 12, 2023
HomeUncategorizedCG Crime: दूल्हे की निकलने वाली थी बारात उससे पहले रेप के...

CG Crime: दूल्हे की निकलने वाली थी बारात उससे पहले रेप के आरोप में गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

जांजगीर-चांपा। CG Crime: अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने जा रहे दूल्हे के घर में बारात निकलने से ठीक पहले पुलिस आ धमकी और उसे गिरफ्तार कर लिया। शादी रुकवाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाने में पीड़ित युवती ने हंगामा किया तब जाकर कार्रवाई हुई।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाने अंतर्गत ग्राम नगरीडीह के निरंजन आदित्य की शादी की पूरी तैयारी थी। रिश्तेदार और परिवार बारात लेकर सक्ती जिले के अड़भार निकलने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने पहुंचकर उसे उसके घर से धारा 376 के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाने में एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका प्रेमी उसे धोखा देकर शादी कर रहा है। शादी के नाम पर उसने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया है। शिवरीनारायण पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप मे एफआईआर तो दर्ज कर ली थी।
शादी से पहले आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवती ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कार्रवाई नहीं होने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लेकर आई। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments