Wednesday, December 6, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG News: कल झीरम हमले की बरसी, बघेल बोले-झीरम घटना में न्याय...

CG News: कल झीरम हमले की बरसी, बघेल बोले-झीरम घटना में न्याय नहीं मिलने का अफसोस, नारायण चंदेल ने पूछा- हमले के वक्त बाइक पर कौन था…

रायपुर। CG News: 10 साल पहले 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ की झीरम घाटी में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 25 मई को झीरम हमले की बरसी है।

सीएम ने कहा, इस घटना को 10 साल बीत गए। अब तक सच बाहर नहीं आया। पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलने का अफसोस है। यह हमारे लिए भावनात्मक मामला है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

इधर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हमले को लेकर राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा, नक्सली जब हमला करे रहे थे। उस वक्त बाइक पर कौन था। वो बाइक से कैसे भागा। इन बातों को सार्वजनिक किया जाएगा क्या। ये बातें अनेक संदेह को जन्म देती है।

चंदेल ने कहा, सरकार ने पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच के लिए कमेटी बनाई थी। उसकी रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखना चाहिए, उसे सार्वजनिक करना चाहिए।

 

क्या हुआ था 25 मई 2013 को

25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में माओवादियों ने हमला किया था। जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता मारे गए थे। ये एक ऐसी हिंसा थी जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इसकी जांच अब तक अधूरी है।

झीरम हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल और बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेन्द्र कर्मा, योगेंद्र शर्मा, उदय मुदलियार और प्रफुल्ल शुक्ला जैसे कांग्रेस नेताओं को इस नर-संहार में अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments