CG News: कांग्रेस के कटआउट से मोहन मरकाम आउट, रायपुर पहुंचीं प्रदेश कुमारी शैलजा से शिकायत

0
367

रायपुर। CG News: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रायपुर पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्‍य पदाधिकारियों ने कुमारी शैलजा का स्‍वागत किया।

CG News: इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले कटआउट से लेकर बैनरों और पोस्टरों में से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की तस्वीर नहीं की शिकायत पीसीसी चीफ के समर्थकों ने प्रभारी महामंत्री से की।

CG News: मोहन मरकाम के समर्थकों ने पीसीसी चीफ की अनदेखी की शिकायत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से हुई है। इस पर कुमारी शैलजा ने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि ऐसे पोस्टर को हटाने को हटाने के लिए कहा जाएगा।

CG News: अधिवेशन स्थल के डोम्स का नामकरण

देश और प्रदेश के प्रख्यात कांग्रेसी नेताओं के नाम पर अधिवेशन स्थल पर बनाए गए अलग-अलग डोम का नामकरण किया गया है। अधिवेशन स्थल पर का नाम होगा शहीद वीरनारायण सिंह नगर और मीडिया सेंटर चंदूलाल चंद्राकर के नाम पर होगा। वहीं मुख्य डोम का नामकरण स्व. मोतीलाल वोरा के नाम पर होगा।

CG News: बतादें कि कांग्रेस का 85वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में प्रस्‍तावित है। इस अधिवेशन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। नवा रायपुर के मेला मैदान में होने जा रहे इस अधिवेशन के लिए कार्यों को 17 श्रेणी में बांटकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है।

CG News: इन समितियों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ नेता ही संभालेंगे। अधिवेशन में करीब 15 हजार मेहमान पहुंचेंगे। छह हजार से अधिक कार्यकर्ता इनके खाने-पीने, ठहरने, परिवहन आदि की व्यवस्था संभालेंगे।