CG News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी की बहन भाजपा में शामिल

0
104

रायपुर। CG News: पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता शंकर सोढ़ी की बहन ने सरकारी सेवा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महेश गागड़ा और विधायक शिवरतन शर्मा ने भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ कई सहयोगियों ने भी सदस्यता ली।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन बुधवार सुबह जगदलपुर विधानसभा से यात्रा की शुरुआत हुई जो तीन विधानसभा से होकर गुजरी। जो बस्तर, नारायणपुर होते हुए देर शाम तक कोंडागांव पहुंची।

 

परिवर्तन या यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, महेश गागड़ा समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता शामिल रहे। इस बीच रोड शो, स्वागत और आम सभा का भी आयोजन किया गया।