बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डिपो में कोयला खाली करते ट्रक ड्राइवर जिंदा जल जाने की खबर है। घटना कोटा थाना क्षेत्र के अमाली गांव की बताई जा रही है। हालांकि कोटा पुलिस द्वारा इस घटना की पुष्टि नहीं की गई मगर, सोशल मीडिया में इस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कोल डिपो में कोयला खाली करने के दौरान हादसा हुआ है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण ट्रक में आग लग गई। जिसमें आग की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। फिलहाल कोटा पुलिस घटना की जांच में जुटी है।