CG News: दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम बघेल, कई मुद्दों पर चर्चा, कल नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

0
139

नई दिल्ली/रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे। शुक्रवार शाम उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बात हुई।

CG News: बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल पार्टी के कुछ और बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं वे शनिवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने वाले हैं।

CG News: बैठक को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा था कि, जीएसटी क्षतिपूर्ति समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। केंद्रीय योजनाओं के नाम को लेकर भी चर्चा करेंगे। श्री बघेल ने कहा कि, केंद्रांश और राज्यांश 50-50% तो केंद्र क्यों रखे योजनाओं का नाम।