धमतरी। CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने धमतरी जिले में 34 पार्टी कार्यकर्ताओं निष्कासन रद्द कर दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के हस्ताक्षर से जारी आदेश के संबंध में जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5-6 वर्षों में किसी न किसी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से भाजपा ने अपने 34 कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी को निष्कासित कर दिया था।
CG News: बता दें कि निष्कासन ऐसे वक्त पर रद्द जब अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू की अनुशासन समिति के अनुशंसा के उपरांत 2018 से लेकर अभी तक के जो भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़े हैं एवं अन्य कार्यक्रमों से उन्हें निष्कासित निलंबन किया गया था, उसे समाप्त कर दिया है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की वापस से धमतरी जिले में बीजेपी का मजबूती मिलेगी।
Recent Comments