Thursday, December 7, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG News: बीजापुर में पुलिस और नक्‍सली मुठभेड़, एक महिला नक्‍सली ढेर

CG News: बीजापुर में पुलिस और नक्‍सली मुठभेड़, एक महिला नक्‍सली ढेर

बीजापुर। CG News: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत कोरचोली और तोड़का के बीच के जंगलों में मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त टीम और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक महिला नक्‍सली के मारे जाने की खबर है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार नक्‍सलियों की कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश सहित कई नक्‍सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम रवाना हुई थी। जंगली पहाड़ी में सुरक्षा बलों को देख नक्‍सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल मौके पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग तेज कर दी गई।

जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक नक्‍सली के मारे की खबर है। साथ ही हथियार के साथ शव भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ स्थल पहाड़ी व जंगली क्षेत्र है। पुलिस जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

इस घटना के संबंध में एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि कोरचोली के जंगल में मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जवान अभी तक घटनास्थल से लौटे नहीं है। मुठभेड़ के आसपास जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। पुलिस पार्टी के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments