Monday, December 11, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG News: भाटापारा में कल श्रमिक सम्मेलन, खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल...

CG News: भाटापारा में कल श्रमिक सम्मेलन, खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल

बलौदाबाजार/भाटापारा। CG News: भाटापारा तहसील के ग्राम पंचायत सुमा में 28 सितंबर को कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी शैलेजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

 

कार्यक्रम में लगभग 1 लाख से अधिक किसान व श्रमिक बंधु के शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास सहित विभागीय योजनाओं का प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।

 

यह सम्मेलन न केवल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बल्कि आसपास जिले बेमेतरा, मुंगेली व रायपुर के भी किसान व श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले किसान व श्रमिक बंधुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल में मूलभूत व्यवस्था जैसे पेयजल, शौचायल, बिजली, सुरक्षा, पार्किंग व भोजन की व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, अपर कलेक्टर बीसी एक्का उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments