CG NEWS : मामलें में हुआ बड़ा खुलासा…ऑयल से भरा मिनी टैंकर जब्त

0
28

सारंगढ़- मंगलवार की रात्रि एसडीएम सारंगढ़ द्वारा तरल पेट्रोलियम द्रव्य के अवैध तरीके से बिक्री के उद्देश्य से परिवहन किये जाने के संदेह के आधार पर पूछ ताछ हेतु रोके गए मिनी टैंकर का खाद्य निरीक्षक तरुण कुमार नायक द्वारा जांच करने पर उक्त मिनी टैंकर वाहन में तीक्ष्ण गंध युक्त, तरल पेट्रोलियम द्रव्य (मिनरल हाइड्रोकार्बन ऑयल) संग्रहित पाया गया।

उक्त पेट्रोलियम ऑयल को वाहन मालिक धैर्य अग्रवाल के कहने पर मां लक्ष्मी ज्वेलर्स बिलासपुर रोड सारंगढ़ से प्रकृति ट्रेडर्स परधियापाली बरमकेला में खाली करने के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा था।

तरल पेट्रोलियम द्रव्य के परिवहन करने हेतु किसी प्रकार का विस्फोटक अनुज्ञप्ति, वाहन परमिट, कैलिब्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य दस्तावेज वाहन चालक के पास नहीं पाया गया जिस के कारण उक्त मिनी टैंकर एवं उसमें संग्रहित तीक्ष्ण गंध युक्त, तरल पेट्रोलियम द्रव्य (मिनरल हाइड्रोकार्बन ऑयल)1647.30 किग्रा को वाहन चालक कैलाश पटेल से जब्त कर मेसर्स कुमार पंकज फ्यूल्स (पेट्रोल पंप) बुदेली बरमकेला के प्रोप्राइटर राज कुमार पटेल के सुपुर्दगी में प्रदान किया गया।