रायपुर। CG News: सभी पंजीकृत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिए रोजगार कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से जमकर झड़प हुई। राजधानी रायपुर में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर दिया।
रोजगार कार्यालय के बाहर भाजयुमो नेता यहां ऑफिस में तालाबंदी करने पहुंचे। पहले से ही कार्यालय के बाहर मौजूद पुलिस के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की जबरदस्त झूमाझटकी हुई।
धक्का-मुक्की में एक दो भाजयुमो कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। पुलिस ने रोजगार कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी। टीन शेड को हटाने के चक्कर में कार्यकर्ता घायल हुए।
डेढ़ घंटे तक धक्का-मुक्की
बैरिकेड के सामने पहुंचे कार्यकर्ता
एक से डेढ़ घंटे तक यहां लगातार कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होती रही। सभी कार्यालय के भीतर जाकर ताला लगाना चाह रहे थे और पुलिस सभी को रोक रही थी। इस प्रदर्शन में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और रायपुर के भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
सभी को दें बेरोजगारी भत्ता
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि प्रदेश के रोजगार कार्यालय कार्यालयों में जितने भी लोग पंजीकृत हैं सभी को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए। सरकार तरह-तरह के नियमों का अड़ंगा लगाकर सिर्फ कुछ लोगों को ही भत्ता दे रही है जबकि चुनावी साल में वादा प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का किया गया था। युवाओं के साथ यह धोखेबाजी ठीक नहीं है इसी वजह से हम यह आंदोलन प्रदेश भर में कर रहे हैं।