रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में चुनाव का वक्त जैसे ही करीब आता जा रहा है। जीत को लेकर दावे पार्टियां करने लगी है। भाजपा जहां चुनावी रणनीति तैयार कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी अपने 5 साल के कार्यकाल के आधार पर 2018 के इतिहास को दोहराने का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2023 के चुनाव में जीत के लक्ष्य को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया।

CG News: मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक मेरी बात है, तो 68 सीट जीते और बाद में 3 उपचुनाव में जीते, कुल मिलाकर विधानसभा में हमारी उपस्थिति 71 की रही। मैं तो चाहता हूं बरकरार रहे, लेकिन जैसे अभी भी मैं भेंट मुलाकात में जाता हूं, तो जो नौजवान हैं, वो नारा लगाते हैं, अबकी बार 75 पार…तो जनता का जो जनादेश है, उसे स्वीकार करना ही होगा। आज किसान हैं, मजदूर हैं, महिलाएं हैं, नौजवान हैं सभी लोग कांग्रेस की सरकार फिर से बनाना चाहते हैं। देखिये आंकड़ा कहां तक पहुंचता है।

CG News: बता दें कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस ने चमत्कारिक रूप से प्रदर्शन किया था। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली दफा किसी पार्टी ने 90 विधानसभा की सीटों में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

CG News: बघेल ने कहा, ये बात अलग है कि उस वक्त तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के चुनाव में ये नारा दिया था कि अबकी बार 65 पार, लेकिन ये नाराज बीजेपी के बजाय कांग्रेस के लिए लागू हो गया।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2