रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव घोषणा पत्र समिति को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरु हो गई है। बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल पर मुख्यमंत्री भूपेश के तंज के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दुर्ग सांसद एवं बीजेपी के घोषण पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कांग्रेस पर जवाबी वार करते हुए कहा कि पार्टी का घोषणापत्र उसका प्रतिबिंब होता है। हमारा घोषणा पत्र कांग्रेस की तरह झूठ का पुलिंदा नहीं होगा।
विजय बघेल ने कहा, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ और सबका विकास के साथ काम कर रही है। उसी के अनुरूप सच्चे संकल्प पत्र के रूप में हम घोषणा पत्र बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति की बैठक लेकर प्रदेश की तमाम परिस्थितियों पर विचार करेंगे। पहली प्राथमिकता लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा पत्र बने। वह कांग्रेस के घोषणा पत्र की तरह झूठ का पुलिंदा न हो, क्योंकि झूठ बोलना हमारी नीति और नीयत नहीं है।
0.CG News: भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार का चेहरा बेनकाब
बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार का चेहरा भ्रष्टाचार के कारण बेनकाब हो चुका है। आगे भी यही हाल रहा तो पता नहीं जनता क्या कर डाले। 2018 में हमारी सरकार जो चली गई, उसका मुख्य कारण कांग्रेस के घोषणा पत्र रूपी झूठ का पुलिंदा ही था। आज साढ़े चार साल बाद भी कई घोषणाएं धरातल पर नहीं आई है।
बीजेपी सांसद ने कहा, कांग्रेस के 36 वादों में एक भी वादा धरातल पर सही ढंग से नहीं नजर आया। बघेल ने कहा कि शराबबंदी पर जनता के सुझाव के अनुसार काम करना है। कांग्रेस ने शराबबंदी करने का वादा किया था, इसमें क्या हुआ सभी को जानकारी है।