CG NEWS: RAIPUR ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान…

0
14

रायपुर– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर शहर के भीतर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के साथ ही शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो में भी सुगम व्यवस्था बनाने व नियमों का उल्लंघन कर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह व सुशांतो बनर्जी के नेतृत्व में यातायात थानों में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 700 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सुगम व्यवस्था बनाया गया।

चेकिंग कार्यवाही के दौरान पूर्व में चोरी हुए 2 दोपहिया एवं 2 e-Riksha वाहनों को पकड़ कर संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया:- यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान उल्लंघनकर्ता वाहन चालक को रोककर वाहन के कागजात दिखाने बोला गया जिस पर कुछ वाहन चालकों द्वारा मौके पर ही कागजात दिखाया गया कुछ वाहन चालक मोबाइल फोन पर डिजीटल कागजात दिखाया तो कुछ वाहन चालक कागजात घर पर होना बताने पर वाहन रोककर रखा गया।

जिसमें कुछ वाहन के चालक वापस नही आने पर आईटीएमएस के माध्यम से वाहन स्वामी का पता तलाश कर मोबाइल से संपर्क करने पर वाहन चोरी होना जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराना बताये जाने पर संबंधित थाना से संपर्क कर उक्त चोरी गये वाहन को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक किये गये चेकिंग कार्यवाही के परिणाम स्वरूप उचित ईनाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।

नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही:- रायपुर शहर के भीतर प्रमुख चौंक-चौराहों एवं मार्गो पर सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर बीच रोड में वाहन खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने वाले, नोपार्किंग पर वाहन खड़ी कर सवारी सवारी उतारने-चढ़ाने वाले, संकेत उल्लंघन कर रेड लाइट जम्प करने वाले, लेफ्ट टर्न में वाहन खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 500 से अधिक ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध मोटरयान के धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही किया गया। बता दे कि शहर की यातायात के सुगम संचालन में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या सबसे बढ़ी समस्या बन कर उभर रही है। सड़क के अनुरूप ई रिक्शा के बढ़ती संख्या के कारण शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों एवं मार्गो में इनके बढ़ते अतिक्रमण के कारण सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न होकर जाम की स्थिति निर्मित जो जाती है।

सवारी की होड़ में ई-रिक्शा चालक रेड लाईट जम्प कर रहे है, नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है इसी प्रकार मार्ग में कहीं पर भी बीच रोड में वाहन खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने के कारण सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसे देखते हुए ऐसे ई रिक्शा वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 500 से अधिक ई रिक्शा चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

रिंग रोड में अवैध पार्किंग पर अभियान कार्यवाही:- शहर के भीतर के मार्गो पर सुगम व्यवस्था के साथ ही साथ शहर के बाहर से गुजरने वाले रिंग रोड नम्बर-01 व 02 में यातायात को बाधित कर खतरनाक ढंग से नो पार्किंग में अवैध रूप से खड़ी भारी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया जिसके तहत लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया। बता दे कि राजधानी

रायपुर के तथा अन्य जिलों एवं राज्यों में माल सप्लाई करने वाले भारी मालवाहन वाहन चालक पार्किंग के पैसे बचाने के एवज में रिंग रोड एवं सर्विस रोड में लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग पर वाहन खड़ी कर दिया जाता है जिससे सामान्य यातायात को आवागमन में असुविधा होती है साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है। कार्यवाही के इसी क्रम विगत एक सप्ताह में तेलीबांधा से टाटीबंध एवं टाटीबंध से भनपुरी तिराहा तक थाना प्रभारी यातायात तेलीबांधा, पचपेड़ीनाका, बस स्टैण्ड भाठागांव, टाटीबंध एवं भनपुरी द्वारा अपने दल-बल के साथ रिंग रोड में नो पार्किंग में खड़ी वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जिसमें नो पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।

अपील:- वाहन चालकों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलायें। शहर की यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन करना हम सब की जिम्मेदारी है। सभी के सहयोग एवं नियमों का पालन किये जाने से बेहतर से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जा सकती है। हमेशा नियमों का पालन कर वाहन चलायें, नोपार्किंग में वाहन खड़ी ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, नशे की हालत में वाहन न चलाए, यातायात संकेतों का पालन कर वाहन चलायें, मोबाईल फोन से बात करते हुए वाहन न चलायें।