CG Transfer News: बड़े पैमाने पर तबादले, इस विभाग में अधिकारी-कर्मचारी हुए इधर से उधर, राज्य सरकार ने जारी की लिस्ट…

0
17

रायपुर– नगरीय प्रशासन विभाग में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. राज्य सरकार ने देर रात यह ट्रांसफर आदेश जारी किया है, जिसमें कई अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं.

इस आदेश में हफ्ते भर पहले हुए ट्रांसफर में कई अधिकारियों के तबादला आदेश को निरस्त कर उसमें संसोधन किया गया है. इसके साथ ही सहायक ग्रेड–2 और सहायक राजस्व निरीक्षकों को सीएमओ का प्रभार सौंपा गया है.

बता दें कि 21 अगस्त की आधी रात नगरीय प्रशासन विभाग के 166 अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया था. यह आदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया था.

ट्रांसफर लिस्ट…