Sunday, December 10, 2023
HomeदेशCG Weather Update: गर्मी में तपने लगा छत्तीसगढ़, पारा 43 डिग्री पार,...

CG Weather Update: गर्मी में तपने लगा छत्तीसगढ़, पारा 43 डिग्री पार, अगले तीन दिन में 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

रायपुर। CG Weather Update: मई के बीच में छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है। प्रदेश में चक्रवात का असर कम होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है।मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन में 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है।

मौसम में आए बदलाव के साथ मौसम विभाग ने कई जिलों में लू जैसे हालात बनने की भी चेतावनी दी है।प्रदेश के जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, दुर्ग, राजनांदगांव,धमतरी, कांकेर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में सुबह से 1 से 2 डिग्री तक तापमान बढ़ा हुआ है। रायपुर में तापमान दोपहर तक दो डिग्री तक बढ़ सकता है, बाकी जिलों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया, चक्रवाती तूफान ‘मोका’ म्यांमार और बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है। इसकी वजह से एक बार फिर उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव प्रदेश में बढ़ गया है। वहां गर्म हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसलिए तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। हवा शुष्क रहेगी इसलिए बारिश के भी आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान अगर आने वाले दिनों में कोई सिस्टम बना तो प्रदेश में बारिश भी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments