Chhattisgarh : रायपुर में मिला स्वाइन फ्लू एक नया केस, अब तक दो की मौत

145

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को स्वाइन फ्लू का एक नया मामला सामने आया है। प्रदेश अब तक में स्वाइन फ्लू से दो मरीजों की मौत हो चुकी है । इसमें 59 और 39 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल हैं ।

प्रदेश में अब तक 37 केस मिले हैं। इसमें से स्वाइन फ्लू के 15 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है। बतादें कि प्रदेश के 12 जिलों में स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। वहीं, एक दिन में कोरोना के 298 मामले दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में राज्य में 2709 मरीज सक्रिय हैं।

बता दें कि आंबेडकर अस्पताल की लैब में महीनों से रिएजेंट किट नहीं है। स्थिति यह है कि लिवर फंग्सन, थायराइड, हार्मोन, स्वाइन फ्लू, सीबीसी, ट्यूमर मार्कर, किडनी व खून से जुड़ी कई तरह की जांचें बंद हो गई है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच न हो पाने से इलाज प्रभावित हो रहा है।