कोरबा ब्रेकिंग: CKS टीम के एक पोस्ट से उड़ी प्रशासन की नींद.. CM के कार्यक्रम को सफल बनाने इन्हें किया पुलिस ने घरों में नजरबंद…

2609

कोरबा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के एक पोस्ट से प्रशासन के हाथ पांव फूल गये है। पोस्ट के बाद क्रांति सेना के लोगो को घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है। जिससे उन्हें भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने से रोका जा सके और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भेंट-मुलाकात के तहत कटघोरा के नोनबिर्रा में आज निर्धारित है। इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ियों की पीड़ा को मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराने के संबंध में जिले में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एकजुट होने का आग्रह किया था।

 

सोशल मीडिया में पोस्ट जारी होने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। कार्यक्रम के पूर्व यानी सोमवार से ही क्रांति सेना के पदाधिकारियों को नजरबंद करना शुरू कर दिया गया है। आज सुबह सुबह छत्तीसगढ़ीहा क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष अतुल दास को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढिया क्रांति सेना के अन्य पदाधिकारियों पर नजर रखी जा रही है ।