रायपुर। Corona blast in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब डराने लगे हैं। 19 अप्रैल को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 619 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2776 हो गई है।

सबसे ज्यादा 83 नए कोरोना मरीज रायपुर में मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 51 और दुर्ग में 39 मरीजों की पहचान हुई है। आज एक मरीज की मौत हुई है।

देखें सूची कहां कितने मरीज.

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2