CRIME BREAKING : पूर्व विधायक के बेटे के मोबाइल से शातिर ने उड़ाए 3 लाख रुपये, पुलिस कर रही जांच…

0
35

रायपुर/बिलासपुर- पूर्व विधायक स्व. बद्रीधर दीवान के बेटे चेतनधर दीवान के साथ साइबर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है।

दीपावली के दिन शनिचरी बाजार में चेतनधर का मोबाइल कहीं गिर गया, और इसी का फायदा उठाकर एक अज्ञात शातिर ने उनके खाते से 3 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना के बाद से चेतनधर और उनका परिवार सकते में है।

जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर को चेतनधर दीवान किसी काम से शनिचरी बाजार पहुंचे थे। इस दौरान उनका मोबाइल कहीं गिर गया। चेतनधर ने काफी खोजबीन की, लेकिन मोबाइल नहीं मिला।

छुट्टी के कारण उन्होंने 1 नवंबर को डुप्लीकेट सिम लेने की योजना बनाई। लेकिन इसी बीच, मोबाइल पाने वाले अज्ञात आरोपी ने उस मोबाइल का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने मोबाइल में इंस्टॉल फोन पे ऐप के जरिए चेतनधर के खाते से 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।